views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। न्यू सीकर एकेडमी एजुकेशन ग्रुप के तत्वावधान में सैगवा हाउसिंग बोर्ड स्थित ईनाणी पब्लिक स्कूल परिसर में गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर गुरुओं को प्रकृति के माध्यम से नमन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था निदेशक डॉ. प्रहलाद शर्मा ने कहा कि “गुरु मंदबुद्धि शिष्य को भी योग्य बना देते हैं। संस्कार और शिक्षा ही जीवन का मूल स्वभाव होता है। गुरु के ज्ञान की कोई तुलना नहीं होती। जीवन में गुरु का स्थान सर्वोच्च होता है।” उन्होंने कहा कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाई जाने वाली गुरु पूर्णिमा का पर्व केवल हिन्दू ही नहीं, बल्कि जैन, बौद्ध और सिख धर्मावलंबी भी श्रद्धा से मनाते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इस दिन भगवान शिव ने अपने शिष्यों को ज्ञान प्रदान किया था, गौतम बुद्ध ने धर्मचक्र प्रवर्तन किया और महर्षि वेदव्यास की जयंती भी इसी दिन होती है। इसलिए यह दिन ज्ञान, गुरु और साधना का प्रतीक माना जाता है।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, अभिभावकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में शिक्षक प्रद्युम्न शर्मा, बाबूलाल माली, स्वाति तिवारी, पायल गहलोत, नरपत देवासी, सरिता छिपा, चाँदनी सेन, करुणा कुलहरी, रेखा पहाड़िया, रानू शर्मा, गोपाल सुखवाल, मनोज कुमार सैनी, सुनील कुमार सैनी, मुकेश कुमार सैनी, देवेंद्र सिंह गुर्जर, आकाश निगम, किरण सेन, पिंकी भटनागर, राकेश कुमार थोरी और बालू सिंह सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।