672
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। 2 दिन की तपन के बाद आखिर कार शुक्रवार को मेघा ने अपना सब्र खोते हुए 40 मिनट तक जमकर बरसात की। बरसात के चलते कस्बे में हर गली मोहल्ले में यहां तक की उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग पर भी पानी ही पानी दिखाई दिया। गली मोहल्ले की नालियां भी सब्र खो चुकी थी और पानी कीचड़ के साथ रोड पर बहने लगा। अग्रवाल मोहल्ले के हालात तो देखने लायक थे। पूरी गली जलमग्न हो चुकी थी। मोहल्ले वासियों को पानी से होकर गुजरने में मजबूरी दिखाई दी। 5 बजे से शुरू हुई बरसात ने 40 मिनट तेज तो समाचार लिखने तक मध्य क्रम की बरसात होती रही। यहां यह बता दे की 4:00 से ही आसमान में काले बादल गहराते गए। और ठंडी हवाएं चलती रही। 5:00 बजे मेघा का सब्र बांध टूटा और बरसात शुरू हुई। इस बरसात से एक बार फिर किसान जो की खेतों में फसलों की निराई गुड़ाई में लगा था पुनः बैक टू पवेलियन हो गया। अब देखना यह है कि किसान खेतों में कब तक लौटेगा। और फिर से निराई गुड़ाई में लगेगा।