views
श्रावण मास से शुरू किया अभियान, ग्रामीणों को मिलेगा धर्म लाभ

सीधा सवाल। चिकारड़ा। सनातन संस्कृति के सबसे पवित्र मास श्रावण मास का आगमन 11 जुलाई से हुआ । श्रावण मास 11 जुलाई से 09 अगस्त तक चलेगा । रामचरित मानस मंडल के सोहनलाल मेनारिया द्वारा बताया गया कि मानस मंडल ने पिछले 2 वर्ष पूर्व इस अभियान की शुरुआत की थी । इस कार्यक्रम के चलते सनातन धर्म के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता का संदेश गया और ग्रामीण जागरूक होते हुए कार्यक्रम में भाग लेने लगे । मंडल के मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भी लगातार 30 दिनों तक रामचरित मानस मंडल के सदस्य घर-घर जाकर निशुल्क सुंदरकांड पाठ करेंगे । इसके लिए 11 जुलाई से सुंदरकांड पाठ शुरू किया गया। इस वर्ष सुंदरकांड तृतीय के नाम से कार्यक्रम का आगाज किया गया । प्रत्येक दिन एक घर में सुंदरकांड के पाठ का निशुल्क वाचन होगा । रामचंद्र सोनी ने बताया कि अपने घर पर सुंदरकांड पाठ कराने के इच्छुक परिवार रामचरितमानस मंडल को अपना दिनांक सहित नाम रजिस्टर्ड करवा कर धर्म लाभ की ओर बढ़े। मानस मंडल के अग्रवाल ने बताया कि घर-घर सुन्दरकाण्ड तृतीय को लेकर मानस मंडल द्वारा कुछ नियम भी बनाए गए है । नियमो में बताया कि पाठ साधारण तरीके से बिना किसी साउंड सिस्टम और बिना म्यूजिक के होगा।
पाठ के पश्चात किसी भी प्रकार का कोई अल्पाहार या भोजन मण्डल ग्रहण नही करेगा। रामायण जी पर भेंट राशि की कोई बाध्यता नही रहेगी । ग्रामीण सिर्फ आयोजन करवाने का विचार रखे । जिससे धर्म के प्रति समाज के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता आये । बालको परिजनों का झुकाव सनातन धर्म की ओर बढे । इसी उद्देश्य के साथ रामचरितमानस मंडल द्वारा प्रतिवर्ष श्रावण मास में निशुल्क सुंदरकांड पाठ मानस मंडल के सदस्य द्वारा किया जाता है । बैठक के मौके पर मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे। श्रावण मास के प्रथम दिन शोभा लाल मेनारिया द्वारा द्वितीय पाठ का आयोजन रामचंद्र सोनी के द्वारा करवाया गया। इस तरह निरंतर 29 दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन चलता रहेगा। वही 30 वे दिन का अखंड पाठ मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा।
