views
नदी शुद्धिकरण को प्राथमिकता, वन भूमि पर वन पर्यटन के कार्य व बेगूं को रेल सेवा से जोड़ने की मांग का सौंपा ज्ञापन

सीधा सवाल। बेगूं। ब्राम्हणी रिवर फ्रंट के प्रथम फेज की वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर बेगूं क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल ने चित्तौड़गढ़ में सांसद सी पी जोशी एवं विधायक डॉ सुरेश धाकड़ का आभार जताया। जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा राजस्थान की भजनलाल सरकार के अपने पहले बजट में ब्राह्मणी रिवर फ्रंट की घोषणा के बाद प्रथम फेज के कार्य के लिए 14 करोड़ से अधिक की वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर रविवार को बेगूं क्षेत्र से एक प्रतिनिधि मंडल चित्तौड़गढ़ पहुंचा, जहां चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ से मुलाकात कर आभार जताया। प्रतिनिधि मंडल द्वारा सांसद जोशी और क्षेत्रीय विधायक डॉ धाकड़ को बेगूं क्षेत्र की उन्नति के लिए ब्राम्हणी बनास लिंक परियोजना को ब्राम्हणी मैनाली बनास लिंक के रूप में संशोधित करवाने, ब्राम्हणी रिवर फ्रंट में नदी के शुद्धिकरण को प्राथमिकता देने, कृषि मंडी के सामने की वन भूमि पर वन पर्यटन के कार्य करवाने व बेगूं नगर को रेल सेवा से जोड़ने की मांग का भी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बेगूँ क्षेत्र कृषि प्रधान है, बेगूं की मक्का मंडी देश की सबसे बडी मक्का मंडी है। रेल सुविधा होने से मक्का सहित सभी नकदी कृषि उपज का परिवहन आसानी से होगा। बेगूँ क्षेत्र में सेंड स्टोन व लाईम स्टोन की उपलब्धता है, निकट भविष्य में यहां सीमेंट प्लांट आने की संभावना है, जिससे उद्योग व रेल्वे दोनों का लाभ होगा। इसके साथ ही अणु नगरी रावतभाटा बेगूँ विधानसभा का अन्य नगर है, जो देश का मुख्य परमाणु उर्जा घर है। उसकी रेल से कनेक्टिविटी सामरिक दृष्टि से देश के हित मे होगी। इसी प्रकार ईआरसीपी योजना में बेगूँ की ब्राम्हणी नदी का पानी चंबल में संगम से पूर्व बैराज बनाया जाकर बिसलपुर लाया जाना है। नगर के समस्त नालों से यह नदी व इसका पानी प्रदूषित हो रहा है। रिवर फ्रंट की जो स्वीकृति प्रदान की गयी है, उसमें प्रथम प्राथमिकता नदी के शुद्धिकरण की दी जाये, इस हेतु नदी के दोनों किनारों पर नालों का निर्माण होकर अंत में ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाकर वेस्ट का डिस्पोजल अलग किया जाये व ट्रीटेड शुद्ध पानी पुनः नदी में छोडा जायेगा, तो नदी का शुद्धिकरण होगा व जो पानी बिसलपुर बांध के माध्यम से जयपुर लाया जाना होगा वह अशुद्धि रहित होगा। उक्त दिशा में सांसद जोशी और विधायक डॉ धाकड़ द्वारा सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य शंभूलाल धाकड़, पंडित मदनलाल कांटियां, पंडित अजय शर्मा, कोमल आंचलिया, बेगूं अभिभाषक संघ अध्यक्ष विजय भारद्वाज, अरविंद भट्ट, सीए राकेश सिसोदिया, महेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद थे।
