views

सीधा सवाल। कपासन। अच्छी बारिश और खुशहाली की कामना के लिए रविवार से दो दिवसीय खेड़ा देवत की पूजा प्रारंभ हुई। कस्बे की वार्षिक परंपरा के अनुसार 8 किलोमीटर की परिधि में स्थित लगभग 125 धार्मिक स्थलों पर पूजा की जा रही है।गांव पटेल प्रतिनिधि,देवरों के भोपा, हजुरिया और पुजारियों के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा की शुरुआत की। सभी देवरों ओर मंदिरों पर परंपरागत रूप से सिंदूर, मालीपन्ना, धूप बत्ती और गुड़ के चूरमे का भोग लगाया गया। ढोल की थाप के साथ पूजा का माहौल भक्तिमय हो गया।पहले दिन सोमानी मोहल्ला स्थित बिल्ली देवरा भैरू जी से पूजन की शुरुआत हुई। इसके बाद तीन ढोल के साथ यात्रा आगे बढ़ी। मामा भैरू, गौराजी, अटला जी, खोड़ा जी बावजी, दलावा सती माता, शीतला माता, मसानिया भैरू जी, तेजाजी, जाखड़ माता जी, चामुंडा माताजी और कचहरी भैरू जी सहित अन्य स्थानों पर पूजा की गई।दूसरे दिन सोमवार को बिल्ली देवरा से शुरू होकर लिंकन बालाजी, खाखरिया माताजी, मंगला जी भैरू जी, लिलीरिया भैरू जी और सोमेश्वर महादेव आदि धार्मिक स्थानों पर पूजा होगी। कार्यक्रम का समापन सोमानी मोहल्ला स्थित बिल्ली के देवरे पर होगा।पूजा में गांव पटेल पुत्र संपत जाट, भूरा लाल जाट, राजू सालवी, रमेश डानी, कालू सिंह, घनश्याम बारेगामा, देव किशन माली, शांति लाल माली, राम लाल, भूरा लाल खंदोलिया, गणपत लाल राव, शांति लाल माली भोपाजी, अस्थल मंदीर के पुजारी राधे श्याम वैष्णव, मनीष बारेगामा, नरेश प्रजापत् सुरेश, पूरण कुम्हार, सभी जाति के पंच पटेल समेत घनश्याम राव, आकाश राव, धीरज बांकियादार सहित कई श्रद्धालु और पुजारी शामिल रहे।
