चित्तौड़गढ़ /कपासन विधायक जीनगर ने किया निर्माणाधीन शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने के कार्य का अवलोकन
1512
views
views

सीधा सवाल। कपासन। विधायक अर्जुन लाल जीनगर के निर्देशन में मंडल पदाधिकारियों द्वारा शिवाजी चौक स्थित निर्माणाधीन शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने के लिए किए जा रहे कार्य का अवलोकन किया।विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने बताया कि शीघ्र ही शिवाजी चौक में नव स्थापित शिवाजी महाराज की मूर्ति का भव्य समारोह आयोजित कर अनावरण किया जाएगा।इस अवसर पर नंद किशोर टेलर, मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया, मंडल महामंत्री अशोक विजयवर्गीय,गजेंद्र बागमार, भागीरथ चंदेल,शंभू बागड़ा, आशीष सोनी,गोपाल पुरबिया, मनीष बारेगामा,गौरव दाधीच, रतन शर्मा कचोलिया,विकास बारेगामा,प्रवीण कोठारी आदि कार्यकर्ताओं सहित नगर के प्रमुख जन मौजूद रहे।
