views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में राउप्रावि शिशोदियों का सांवता में सोमवार 14 जुलाई को पौधा वितरण व पौधारोपण किया गया।
पौधा रोपण प्रभारी नरेन्द्र कुमार लोठ ने बताया कि जुबिलियंट फाउण्डेशन के सहयोग से जुबिलियंट के संजय यादव की उपस्थिति में भामाशाह नरेन्द्रसिंह, नारायण लाल अहीर सहित रतनी बाई जाट, बंटी रेगर आदि अतिथियों द्वारा विद्यालय के छात्रों एवं अभिभावकों को तीन सौ पौधों का वितरण किया गया वहीं सभी की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में ही अतिथियों के साथ छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व विद्यालय स्टॉफ द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
प्रभारी नरेन्द्र कुमार लोठ ने छात्रों व अभिभावकों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताया और प्रत्येक मांगलिक कार्य पर एक फल एवं छायादार वृक्ष अवश्य लगाने को प्रोत्साहित किया। अध्यापिका प्रभा पुरोहित द्वारा बच्चों को उनके लगाये गये पौधों की बड़े होने तक सार संभाल करने का संकल्प दिलाया।
इस दौरान अभिभावकगण रतनी जाट, देवीसिंह, नारायणलाल, भेरू जाट, सुगना सालवी, भेरू रेगर, सुगना रेगर, चंदा कंवर, दिलखुश अहीर, लाली भील, नारायण कंवर, प्रेम कंवर के साथ शिक्षकगण ज्योति जैन, प्रभा पुरोहित, चांदनी नागर उपस्थित रहे। अंत में ज्योति जैन ने सभी का आभार जताया।