views
महिलाओं द्वारा सायंकाल भजन-कीर्तन की भक्ति प्रस्तुति

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सावन माह के शुभ अवसर पर उपनगरीय क्षेत्र मधुवन विस्तार स्थित शंकरपुरम में नवनिर्मित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिदिन धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। सावन के प्रथम दिन से ही प्रतिदिन प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में 4 बजे से महादेव का अभिषेक, मंत्रोच्चार, श्रृंगार एवं आरती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिल रही है।
अभिषेक कार्यक्रम का संचालन रामप्रसाद गदिया, अंकित गदिया, अशोक कुमार कुमावत, प्रीतम सेन एवं पंडित हर्षल व्यास द्वारा मंत्रोच्चार सहित किया जा रहा है। अभिषेक उपरांत श्री सिद्धेश्वर महादेव के साथ मां पार्वती, श्री गणेश व श्री कार्तिकेय का श्रृंगार एवं पूजा-अर्चना की जा रही है। सायंकालीन समय में शंकरपुरम, शिवविहार एवं शिवपुरम की महिलाएं भजन-कीर्तन की भक्ति रस से सराबोर प्रस्तुतियां दे रही हैं। महिलाओं की उत्साही भागीदारी से मंदिर परिसर में आध्यात्मिक वातावरण बना हुआ है। मंदिर समिति के महावीर प्रसाद पारीक एवं रजनीश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन के प्रथम सोमवार को दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महादेव को जल, बिल्वपत्र, आक, धतूरा एवं विविध पुष्प अर्पित कर श्रद्धालु परिवार की सुख-समृद्धि व शांति की कामना कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मंदिर स्थापना के बाद यह प्रथम सावन है, जिससे कॉलोनीवासियों में विशेष उत्साह और श्रद्धा देखी जा रही है। प्रथम सोमवार की सायंकालीन आरती के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।
