views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख एवं उपखण्ड अधिकारी चित्तौड़गढ़ की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला नोडल अधिकारी संयुक्त निदेशक कृषि (वि), अग्रणी जिला बैंक अधिकारी (बैंक ऑफ बड़ौदा), प्रबंध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक, उप निदेशक कृषि एवं आत्मा परियोजना निदेशक, उप निदेशक उद्यान विभाग, जिला समन्वयक – एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (जयपुर) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान निर्देश दिए गए कि समस्त ऋणी केसीसी धारक किसानों की सूची जिला नोडल अधिकारी को तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनका फसल बीमा योजना के तहत बीमा सुनिश्चित किया जा सके। यह भी स्पष्ट किया गया कि जो ऋणी किसान बीमा से बाहर रहना चाहता है, उसे अंतिम तिथि 31 जुलाई से सात दिन पूर्व संबंधित बैंक को लिखित सूचना देनी होगी।
अऋणी किसानों को योजना का लाभ दिलाने के लिए "एग्रीस्टेक" योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री आईडी आवश्यक बताई गई। जिन किसानों के पास यह आईडी नहीं है, वे नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या ई-मित्र के माध्यम से इसे बनवा सकते हैं और फसल बीमा योजना से जुड़ सकते हैं। बैठक में अधिकारियों ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आपसी समन्वय बनाए रखने पर भी बल दिया।