views
सीधा सवाल
चित्तौड़गढ़
वैसे तो केंद्र की सरकार जल है तो कल है के नारे के साथ जल संचित करने और पानी की बर्बादी रोकने के प्रयास कर रही है लेकिन क्या कहा जाए जब इसके लिए जिम्मेदार विभाग ही बर्बादी पर उतारू हो जाए। ऐसा ही नजारा जल संसाधन विभाग के गंगरार कार्यालय में देखने को मिला जहां जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते पानी की टंकी से केवल मोटर बंद करने के अभाव में लंबे समय तक पानी बहता रहा। लेकिन जिम्मेदारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसी स्थिति में जहां एक और केंद्र की सरकार ईआरसीपी, हर घर नल योजना के माध्यम से हर घर तक पानी पहुंचाने और जल बचाने का संदेश दे रही है वहीं दूसरी ओर यह स्थिति सरकार की मंशा को पलीता लगाने का प्रयास प्रतीत हो रही है। यह तस्वीर केवल तस्वीर नहीं है बल्कि जिम्मेदारो की लापरवाही का उदाहरण है कि सरकार की योजनाओं को लेकर कितनी गंभीरता से काम हो रहा है।