views

सीधा सवाल। डूंगला। श्रावण मास में भोलेनाथ की कावड़ यात्रा का दौर शुरू होने के साथ ही पिपलेश्वर महादेव मंदिर से नालेश्वर महादेव मंदिर तक निकलने वाली कावड़ यात्रा सोमवार को आयोजित हुई। कमेटी के अध्यक्ष बाबूसिंह राठौड़ द्वारा बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 वी कावड़ यात्रा समस्त ग्रामीणों भोलेनाथ भक्तों के द्वारा निकली गई। कमेटी सचिव दीपेश जारोली ने बताया कि इस निकलने वाली यात्रा का मार्ग देलवास बोहेड़ा भियाणा होते हुए बांसी स्थित नालेश्वर महादेव मंदिर रहा । इस यात्रा में कमलेश शर्मा दयाल द्वारा महादेव का विशेष रूप धारण किया । यात्रा मार्ग में यात्रा को देलवास के देवेंद्र सिंह ने स्वागत किया तो हनुमान सिंह बोहड़ा द्वारा हरि झंडी देकर यात्रा को प्रारम्भ किया । देलवास में पंचायत समिति सदस्य संतोष धाकड़ व अन्य ग्रामीणों ने स्वागत किया बोहेड़ा में विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया एवं जगह-जगह पुष्प वर्षा भी की गई । नालेश्वर महादेव मंदिर पहुचने पर नालेश्वर महादेव मंदिर कमेटी सदस्यों द्वारा सभी को उपरना ओड़ा कर स्वागत किया गया । कावड़ियों ने जलाभिषेक किया । वही पूजा अर्चना की । वही क्षेत्र की खुशहाली की कामना की । इस मौके पर कमेटी के सदस्य
नरेश सोनी, हेमेंद्र सिंह परिहार, देवेंद्र सिंह सिसोदिया,दीपेश शर्मा,विक्रम सिंह,
करण सिंह सिसोदिया,मोहित नलवाया,
सोनू गोठवाल,नरेंद्र सिंह सिसोदिया ,
कमलेश दयाल, विक्रम सिंह के साथ ग्रामीणों का साथ रहा।
