views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। डॉ. भीमराव अम्बेडकर बहुउद्देश्यीय फाउंडेशन के तत्वावधान में वन विभाग की नर्सरी में काम करने वाले श्रमिकों को सेफ्टी उपकरण, रेन कोट व अन्य सामग्री वितरित की।
संस्था के अध्यक्ष मनोज बैरवा ने बताया कि मानसून मेंे पौधारोपण के चलते वन विभाग की नर्सरियों में अधिक मात्रा में कार्य रहता है। जिस कारण श्रमिकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए संस्था ने श्रमिकों की समस्याओं को महसूस किया और वन रक्षक किशोर कुमार खोईवाल व मुकेश कुमार ने बस्सी, सेमलपुरा, चित्तौड़गढ़ वन विभाग की नर्सरी में कार्यरत श्रमिकों को सेफ्टी उपकरण, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी, बरसात से बचाव के लिए रेनकोट व अन्य सामग्री वितरित की।
इस कड़ी में करीब डेढ़ सौ श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है। इस मौके पर जिला अस्पताल समन्वयक भेरूलाल मुरोली, अर्जुन डांगी सहित कई लोग मौजूद रहे।
