views
सलमान तक पहुंचे अवैध हथियारों की डोर पहुंची यूपी के कुख्यात गिरोह तक

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी पुलिस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले उत्तरप्रदेश के कुख्यात अंकल गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों अपराधी फिलहाल फिरोजाबाद जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। पुलिस ने इन्हें प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया। छोटीसादड़ी एसएचओ प्रवीण टांक ने बताया कि 28 जून को पुलिस ने एक आरोपी राकेश को ऑटोमेटिक देसी पिस्टल और दो खाली मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया था। राकेश की सूचना पर सलमान पुत्र शेरखान निवासी नागदा को दबोचा गया, जिसके पास से भारी मात्रा में देशी-विदेशी हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित की, जिसने गहन अनुसंधान के बाद हथियार सप्लाई की कड़ी फिरोजाबाद तक पहुंचाई। टीम ने 14 जुलाई को फिरोजाबाद जेल से तीन कुख्यात अपराधी राहुल पुत्र पप्पु उर्फ आनंदकांत निवासी मोहल्ला कंबुहान, सागर पुत्र राकेश उर्फ पप्पु निवासी मोहल्ला कंबुहान, नितिन पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी कृष्णा पाड़ा, सर्राफा बाजार को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया। तीनों ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने अंकल उर्फ प्रवीण वर्मा और जितेंद्र सिंह को प्रतिबंधित हथियार व कारतूस उपलब्ध कराए थे, जो आगे राकेश के माध्यम से सलमान तक पहुंचे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राहुल के नाम पर एक गनहाउस था, जो 2009 में सीज कर दिया गया था। तीनों आरोपी लाइसेंसी हथियारों के नंबर मिटाकर उन्हें अवैध रूप से बेचते थे। यह गिरोह अब तक कई बार अंकल व जितेंद्र को हथियार सप्लाई कर चुका है। फिलहाल पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। अनुसंधान जारी है।