views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। हर वर्ष की भांति सांवरिया विकास समिति के तत्वाधान में झरना पाडनपोल से श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर सांवरिया कॉलोनी तक कावड़ यात्रा 27 जुलाई रविवार सुबह 8 बजे से निकलेगी।
यात्रा पाडनपोल में मिठाई बाजार, सदर बाजार , कलेक्टर चौराहा रेलवे फाटक सब्जी मंडी कुंभा नगर, करणी माता का खेड़ा होती हुई श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर अभिषेक पूजा पाठ होगा तत्पश्चात सभी कावड़ यात्रियों का भोजन प्रसादी भक्तगणों की तरफ से रखा गया है।
समिति अध्यक्ष अशोक मेनारिया, कोषाध्यक्ष जयसिंह राव, छोटूसिंह शेखावत, नरेंद्र जैन, रमेश चंद्र शर्मा , विजय प्रकाश पंचोली, भैरूलाल जाट, रूपलाल , किशनलाल , भवानी शंकर , शिवनारायण शर्मा, भेरू गिरी, कैलाश मेनारिया, प्रदीप काबरा, ईश्वर सिंह, श्रवण सिंह, हरवेन्द्रसिंह, दुर्गा शंकर, उदयसिंह, भेरूलाल सांखला , नरेंद्र सिंह , रवि शर्मा, शंकर सिंह , शांतिलाल , मांगीलाल , सोहन साहू , आशीष शर्मा, हरकेश प्रतापसिंह , महेश शर्मा , मनोहर शर्मा , रामेश्वर कुमावत, रतनलाल जाट, रामेंद्र चौधरी देवेंद्रपाल सिंह , श्याम सिंह, सतीश रामावत, शैलेंद्र सिंह, प्रमोद जैन, बद्री गिरी, सिद्धार्थ सक्सेना, वीरेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह, चंद्रप्रकाश , केसरसिंह, कन्हैयालाल, दशरथ सिंह रविंदर दहिया, शिवगिरी , मुकेश शर्मा , रेवंत सिंह, सज्जन सिंह, दिलीप, भगवतीलाल , भगवानलाल, गोपाल शर्मा, पंडित सिद्धांत शर्मा एवं महिला मंडल की सदस्यो ने सभी क्षेत्रवासियों एवं शिव भक्तों से कावड़ यात्रा में पधारने का आव्हान किया।
