views
101 कावड़ियों की सहभागिता, डीजे और शाही सवारी रहेगा आकर्षण का केंद्र

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के पाटेश्वर महादेव मंदिर से बंबोरी स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर तक निकलने वाली भव्य कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर बुधवार रात्रि को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल परिवार की बैठक खेड़ापति बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित की गई।
बैठक में संगठन प्रभारी रामनिवास कुमावत एवं मिलन केंद्र प्रमुख प्रताप सिंह ने बताया कि यह पाटेश्वर महादेव से बंबोरी गंगेश्वर महादेव तक निकाली जाने वाली चौथी कावड़ यात्रा होगी, जो दिनांक 26 जुलाई 2025, शनिवार को आयोजित की जाएगी। यात्रा में 101 कावड़ भरे जाएंगे और प्रत्येक कावड़ का शुल्क ₹200 निर्धारित किया गया है, जिसका उपयोग पूरी तरह कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं में किया जाएगा।
यात्रा की सफल संचालन हेतु चार व्यवस्थागत टुकड़ियाँ बनाई गई हैं, जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी जाएंगी। कावड़ यात्रा के दौरान ढोल-ताशों, डीजे की धुनों और शाही सवारी की विशेष सजावट यात्रा को और भी भव्य बनाएगी।
बैठक में संगठन के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें मिथुन माली, धनराज कुमावत, ऋतिक सोनी, कवि अंशुमन आज़ाद, गणपत सिंह, दीपक माली, महेंद्र सिंह, शौकीन कुमावत, प्रकाश नायक, दीपक रैगर, पंकज कुमावत, सुरेश लखारा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।