views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन द्वारा नवनियुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) का स्थानीय होटल कुंदन लीला में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नवनियुक्त सीएचओ को तिलक लगाकर, माला पहनाकर एवं मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया गया।
जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में सीएचओ ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में रीढ़ की हड्डी साबित हुए है। सीएचओ के आने के बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हुई है। अब लोगों को छोटी छोटी समस्याएँ होने पर बार-बार शहर नहीं जाना पड़ता है। अभी नए पदस्थ सीएचओ के आने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी और गांव के अंतिम छोर पर बैठे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेगी।
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष रईस मंसूरी ने किया। इस दौरान जिला संरक्षक डॉ सीपी पटेल, जिला महासचिव मिठूलाल गायरी, ब्लॉक अध्यक्ष शीतल राठौड़, चिरंजीव रेगर, हेमराज मीणा, राकेश पानिया, रेणुका जायसवाल, करिश्मा जाटोलिया आदि उपस्थित थे।