views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चिकसी गांव में पशु चिकित्सालय भूमि व चारागाह भूमि आ.नं. 66 पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए सर्वसमाज चिकसी द्वारा जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक व तहसीलदार चित्तौड़गढ़ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि गांव के एक परिवार ने चारागाह, पथवारी चौक व देवस्थान भूमि पर कब्जा कर रखा है। सामूहिक रास्ते पर अतिक्रमण से लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार समझाईश के बावजूद अभियुक्तों द्वारा झुठे प्रकरणों में फंसाने की धमकियाँ देता है। अभियुक्त के घर के पास सार्वजनिक तेजाजी महाराज का मंदिर बना हुआ है जिसके पास में भी अतिक्रमण कर रोड़ी डाल रखी है। समस्त ग्रामवासियों ने कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
इस दौरान सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गणेशलाल साहू, दौलतराम जाट, मांगीलाल गाडरी, रतनलाल गाडरी, सत्यनारायण जाट, पप्पूलाल जाट, अमृतराम जटिया, रामचन्द्र जटिया, भंवरलाल जटिया, देवीलाल जटिया, नरवरसिंह, बद्रीलाल जटिया, तोताराम कुमावत, रईचंद जाट, लोभचन्द्र वैष्णव, गोविन्द जाट, पप्पूसिंह राजपूत, अंकित जाट, वीपी सिंह, नारायणलाल जटिया, सुनिल जाट, हीरालाल, मोहन जटिया, कमल जाट, भेरूलाल जाट सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।
