views

सीधा सवाल। बिनोता । कस्बे के खाकल मंदिर धर्मशाला में गुरुवार रात्रि 9 बजे खाकल देव विकास सेवा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत ने की। बैठक में आगामी नागपंचमी (29 जुलाई) एवं भादवी छठ पर्व के आयोजन को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई।
समिति के महामंत्री पुखराज चपलोत व सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि नागपंचमी पर्व 29 जुलाई को मनाया जाएगा, साथ ही 28 व 29 जुलाई को मंदिर परिसर में भव्य विद्युत सजावट की जाएगी। नागराज सहित मंदिर परिसर में विराजित समस्त प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार, फूलों, गुलाब, बलून आदि से सजावट की जाएगी।
कोषाध्यक्ष जसवंत कुमार डोसी व सदस्य प्रकाश मुनेत ने बताया कि आयोजनों की व्यवस्थाओं के लिए हलवाई, लाइट, डेकोरेशन, फ्लावर डेकोरेशन आदि की जिम्मेदारियां सदस्यों को सौंपी गई हैं, जिससे कार्यक्रमों में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में उपाध्यक्ष कैलाश दुबे, कोषाध्यक्ष जसवंत डोसी, सचिव अनिल भारद्वाज, प्रहलाद प्रजापत, प्रहलाद पाटीदार, श्यामलाल जटिया, डॉ. हीरा लाल लुहार, गोपाल तिवारी, पन्नालाल लखारा, नानालाल लुहार, हिम्मत सिंह शक्तावत, रतनलाल डांगी, पिंटू माली, अनिल गुर्जर सहित समिति के कई कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
