views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के शंकर मेनन सभागार में शुक्रवार को आयोजित समारोह में स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार के निर्देशन में स्कूल एवं हाउस वाईस कैप्टेन्स को रैंक प्रदान की गई। समारोह की मुख्य अतिथि स्कूल की कार्यवाहक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव थी। स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार एवं सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि स्कूल वाईस कैप्टेन के रूप में कैडेट मधुसुदन सिंह को, स्कूल अकादमिक वाईस कैप्टेन के रूप में कैडेट परीक्षित को, स्कूल स्पोर्ट्स वाईस कैप्टेन के रूप में कैडेट नरेन्द्र कुमार को, स्कूल मेस वाईस कैप्टेन के रूप में कैडेट योगेन्द्र सिंह को मुख्य अतिथि एवं प्रशासनिक अधिकारी ने रैंक प्रदान की।
लव हाउस के कैडेट रोहित मीना, कुश हाउस के कैडेट दिव्यांश बल्दावत, प्रताप हाउस के कैडेट देवेश कुमार आर्य, जयमल हाउस के कैडेट इशांत देवड़ा, बादल हाउस के कैडेट कल्पेश, हमीर हाउस के कैडेट शुभम कुमार दुबे, कुम्भा हाउस के कैडेट देवेन्द्र सिंह, सांगा हाउस के कैडेट लक्की शर्मा को सम्बन्धित हाउस मास्टर्स ने हाउस वाईस कैप्टेन्स के रूप में रैंक प्रदान की। वरिष्ट अध्यापक ज्ञानेश्वर सिंह ने सभी कैप्टेन्स को कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि ने सभी कैप्टेन्स को बधाई देते हुए अपने कर्तव्यां का नियमानुसार निर्वाह करने की सलाह दी और कहा कि आपके पास दूसरों को प्रभावित करने, अपने साथी कैडेटों का मार्गदर्शन करने और अपने विद्यालय का सम्मान बनाए रखने का दुर्लभ अवसर है। अपने संस्थान के आदर्श वाक्य के अनुसार जीवन जिएँ। आपका बैज शक्ति का प्रतीक न होकर, ईमानदारी और सेवा का प्रतीक हो। अपने कर्तव्यों का सम्मान, विनम्रता और साहस के साथ निर्वहन करें।
