views

सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र में संचालित नितिन स्पिनर्स लिमिटेड द्वारा हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत बेगूँ क्षेत्र के काटूंदा और सुखपुरा विद्यालय में 100 से अधिक छायादार व फलदार पौधो का वितरण किया गया। कार्मिक महाप्रबंधक अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बेगूं उपखंड क्षेत्र में संचालित नितिन स्पिनर्स लिमिटेड द्वारा गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी लगभग 3000 हजार पौधो का वितरण व रोपण का लक्ष्य रखा है। संस्थान अपने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य के प्रति पूर्णतः कटिबद्ध है और इस दिशा में हमेशा प्रयासरत रहेगा। इसी को लेकर बेगूं उपखण्ड क्षेत्र के पी.एम. श्री. विधालय कान्टूदा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा में 100 से अधिक छायादार व फलदार पौधो का वितरण किया गया है। इस दौरान सिक्योरिटी ऑफिसर राजेन्द्र सिंह, हरीश चतुर्वेदी, नारायण गुर्जर व विधालय स्टॉफ से शंभूलाल शर्मा, राजेन्द्र धूपिया, कैलाश धाकड़, योगेश शर्मा सहित विद्यालय स्टॉफ मौजूद था।
