views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्रीचंद्र कृपलानी के पंच दिवसीय जन्मोत्सव समारोह के प्रारंभ में शनिवार को मोनीबाबा आश्रम में साधु संतों और हरि भक्तों ने हरी सेवा विकास संस्थान कमेटी के सदस्यों और चांद खेड़ा के पंच पटेलों के साथ मिलकर कल्पवृक्ष के साथ-साथ पंचफल के पौधे लगाकर पीपल, वटवृक्ष और नीम के पौधों की त्रिवेणी स्थापित की। हरी सेवा विकास समिति मोनी बाबा आश्रम के अध्यक्ष ओमप्रकाश नाथ ने बताया कि शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक निंबाहेड़ा श्रीचंद कृपलानी के पंच दिवसीय जन्म महोत्सव के उपलक्ष में पर्यावरण प्रेमियों द्वारा कमेटी के उपाध्यक्ष पटेल रामरतन पुरबिया के मुख्य आतिथ्य, महंत दिनेशानंद सरस्वती उर्फ लखन महाराज की अध्यक्षता में और प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार उपाध्याय के विशिष्ट आतिथ्य में महात्मा शिवानंद व्यास, नागा बाबा श्रीराम, कमलानंद महाराज और बाल योगी ने मोनी बाबा की समाधि के चारों ओर मोनीबाबा वाटिका निर्माण के क्रम में पंचफल का पौधारोपण किया। इस अवसर पर हरी सेवा समिति के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व उपसरपंच ख्यालीलाल पुरबिया, उपाध्यक्ष सागर माली, सचिव अरुण मालवीय लोहार, उदयलाल कुमावत आदि उपस्थित थे।
पौधारोपण एवं त्रिवेणी स्थापना से पूर्व भक्तों और श्रद्धालुओं ने मोनी बाबा समाधि पर ब्रह्मलीन संत मोनीबाबा के पाद पंकजों की पूजा की। कार्यक्रम के अंत में कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश नाथ ने संतों और अतिथियों का उपरना ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया।
