views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में स्नातक प्रथम वर्ष (सेमेस्टर प्रथम) में प्रवेश के लिए प्रथम चयन सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमेंद्र नाथ व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर कटऑफ व एडमिट सूची देख सकते हैं।
नोडल अधिकारी बालकृष्ण लड्डा ने बताया कि जिन श्रेणियों में सीटें रिक्त हैं, उनके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई निर्धारित की गई है। ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 23 जुलाई और प्रतीक्षा सूची 25 जुलाई को जारी की जाएगी। दस्तावेज सत्यापन, ई-मित्र पोस्टिंग व फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 29 जुलाई है। अभ्यर्थी श्रेणीवार रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं सभी मूल दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा।
