views

सीधा सवाल। कपासन। सूफी संत एवं कौमी एकता के प्रतीक हजरत दीवाना शाह साहब का जन्मोत्सव मोमीन मोहल्ला कपासन स्थित दीवाना शाह की कुटिया पर सोमवार 21 जुलाई को व्यास परिवार की ओर से परंपरा अनुसार मनाया जाएगा। व्यास परिवार के प्रतिनिधि भुवनेश व्यास ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुटिया पर हजरत दीवाना शाह के प्रमुख शिष्य मांगी लाल व्यास परिवार के सदस्यों द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी। 21 जुलाई सोमवार दोपहर दो बजे बाद दीवाना शाह की कुटिया पर महफिलें मिलाद का आयोजन होगा। जिसमें मौलाना हिंदू मुस्लिम एकता पर तकरीर पेश करेंगे। उसके बाद कव्वाल पार्टियों द्वारा सूफियाना कलाम प्रस्तुत किए जाएंगे। बैंडबाजो की मधुर स्वर लहरियों के साथ व्यास परिवार के सदस्यों एवं दीवाना शाह के अनुयायियों द्वारा कुटिया पर झंडा चढ़ाया जाएगा।सोमवार को जन्मोत्सव पर दीवाना शाह की कुटिया सुबह नौ बजे से सायं सात बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुली रहेगी।
