views
मेवाड़ महामंडलेश्वर चेतन दासजी महाराज की सत्रहवीं पर एक लाख श्रद्धालु जुटेंगे

सीधा सवाल। कपासन। सांवलिया धाम मुंगाना में रविवार को ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर चेतन दास महाराज की सत्रहवीं के अवसर पर विशाल भंडारा एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम में देशभर से दो हजार से अधिक संतों और एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।आयोजन स्थल पर पांच विशाल पंडाल लगाए गए हैं। जहां एक साथ 25 हजार भक्त प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। दोपहर 12 बजे चरण पादुका की स्थापना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद चेतन दास जी महाराज के उत्तराधिकारी की घोषणा की जाएगी। उनके शिष्य अनुज दास और राम पाल दास को चादर ओढ़ाकर महंताई की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। राम पाल दास को नृसिंह द्वारा मुंगाना का महंत नियुक्त किया जाएगा, जबकि अनुज दास सांवलिया धाम आश्रम की महंताई संभालेंगे।महामंडलेश्वर की स्मृति में उनके अंत्येष्ठि स्थल पर चरण पादुका धाम का निर्माण किया जाएगा। लकड़ी की पादुका पर चांदी का आवरण चढ़ाकर उसे प्रतिष्ठित किया जाएगा। साथ ही श्री महंत मीरा मेवाड़ खालसा गुरुदेव की स्मृति में मंदिर निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया है।कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मुंबई, वृंदावन, अहमदाबाद और अयोध्या जैसे स्थानों से अनेक प्रमुख संतों के पहुंचने की सूचना है। धर्मसभा का संचालन गौरी शंकर महाराज अयोध्या द्वारा किया जाएगा। संतों की व्यवस्था का दायित्व महंत आषुतोष दास महाराज की पूर्णदास की बगीची को सौंपा गया है।स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए पुलिस, स्वास्थ्य, जलदाय, विद्युत, अग्निशमन और सार्वजनिक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। स्थानीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
