views

सीधा सवाल। बिनोता।
पूर्व यूडीएच मंत्री एवं निंबाहेड़ा विधायक श्री चन्द कृपलानी के जन्मदिन (23 जुलाई) के उपलक्ष्य में उनके समर्थकों द्वारा बिनोता खाकल देव मंदिर धर्मशाला में निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सोमवार को लगेगा।
भाजपा पश्चिम मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर निंबाहेड़ा भाजपा ग्रामीण मंडल की पहल पर आयोजित हो रहा है। शिविर में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, भीलों का बेदला की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी जो रोगियों की जांच कर परामर्श देगी।
विशेष बात यह है कि ऑपरेशन योग्य रोगियों को अस्पताल तक लाने-ले जाने की सुविधा भी दी जाएगी और उनका ऑपरेशन पूर्णतः निशुल्क किया जाएगा। साथ ही, आयुष्मान भारत योजना से जुड़े मरीजों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
खाकल देव विकास समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व उपप्रधान गजराज सिंह शक्तावत ने बताया कि धर्मशाला परिसर में शिविर को लेकर सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और आसपास के गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है।
शिविर में भाग लेने वाले मरीजों से आधार कार्ड साथ लाने की अपील की गई है। सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया गया है कि इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाकर अपना पंजीयन करवाएं और नि:शुल्क उपचार प्राप्त करें।
