views

सीधा सवाल। बिनोता। बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के तत्वावधान में आगामी 31 जुलाई को टांटरमाला से पाटेश्वर महादेव मंदिर तक भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस बार यात्रा की विशेष बात यह है कि 108 कावड़ों के साथ 51 किलोग्राम वजनी एक विशेष बड़ी कावड़ भी निकाली जाएगी, जिसे कावड़ यात्री बारी-बारी से उठाकर पाटेश्वर महादेव तक लेकर जाएंगे।
इस संबंध में टांटरमाला गांव में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी यात्रा की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गो रक्षा प्रमुख हेमंत मेनारिया ने कार्यक्रम की जानकारी साझा की।
बैठक में बताया गया कि कावड़ यात्रा बिनोता गांव में भ्रमण करते हुए पाटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 सुदर्शन महाराज द्वारा यात्रा को शुभारंभ से पूर्व पूजन कर रवाना किया जाएगा।
बैठक के अवसर पर शनिवार को 141वां सामूहिक संगीत मय हनुमान चालीसा पाठ भी संपन्न हुआ, जिसमें भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से भाग लिया।
कार्यकर्ताओं की इस अहम बैठक में संगठन मंत्री भूपेंद्र, मिलन केंद्र प्रमुख हितेश, पंकज मेनारिया, किशन मेनारिया, प्रीतम मेनारिया, पंकज जसराज मेनारिया, कृष्ण गोपाल, भूपेंद्र पाटीदार, अतुल मेनारिया, विष्णु मेनारिया, कपिल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
