views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। योगासन भारत के तहत जिलास्तरीय योगासन प्रतियोगिता शुक्रवार 25 जुलाई को गंगरार स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय में आयोजित की जाएगी।
आरवाईएसए के सचिव एवं योग गुरु सुरेश शर्मा व चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष किशन पिछोलिया ने बताया कि संपूर्ण प्रतियोगिता राज्य स्तरीय प्रशिक्षित जजों के द्वारा संपन्न करवाई जाएगी जो पूर्णतया निष्पक्ष होगी।
समिति के कोषाध्यक्ष व ऑर्गनाइजिंग कमेटी के सचिव देवराजसिंह भाटी, सहसचिव प्रतीक आमेटा ने बताया कि प्रतियोगिता 6 आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी जिसमें 10 वर्ष से 14 वर्ष, 14 वर्ष से 18 वर्ष, 18 वर्ष से 28 वर्ष, 28 वर्ष से 35 वर्ष, 35 वर्ष से 45 वर्ष एवं 45 वर्ष से 55 वर्ष तक के आयुवर्ग के प्रतिभागी भाग ले पाएंगे।
ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के पूनम तंवर ने बताया कि यह प्रतियोगिता ट्रेडिशनल, फारवर्ड बेंडिंग, बैकवर्ड बेंडिंग, ट्विस्टिंग, लेग बैलेंस, हैंड बैलेंस, सुपाइन, कलात्मक एकल, कलात्मक युगल और तालात्मक युगल आदि 10 इवेंट में पूरी की जाएगी। सहसचिव आदित्य आंजना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 22 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी 7 अगस्त से डबोक, उदयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
समिति के मुख्य संरक्षक शिवदयाल शर्मा, संरक्षक सीए अर्जुन मुंदड़ा, सह सचिव रमेश मेहता, सदस्य हारुन भाई, सदस्य महिला अनुसूया कंवर, शैली सोलंकी, वंदना वैष्णव, तुषार, हिमांशु, अभिषेक भंडारी, कृष्णा शर्मा, हर्षिता यादव, आयुषी धाकड़, साक्षी धाकड़, अदिति, दीक्षा शर्मा आदि ने अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की।
