views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों को लेकर भारत माता सेवा समिति की ओर से नगर के सीआईआईटी कंप्यूटर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों व महिलाओं को इको फ्रेंडली गणेश व राखी बनाना सिखाई गई।
कार्यक्रम संयोजिका प्रियंका जैन ने बताया कि अगले माहों में आने वाले त्योहारों खासकर श्री गणेश उत्सव एवं रक्षाबंधन को मद्देनजर रख एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जया तोषनीवाल द्वारा श्री गणेश जी के प्रत्येक अंग की विस्तृत जानकारी देते हुए मिट्टी से श्री गणेश जी की प्रतिमा बनवाई गई। इस अवसर पर जिला संयोजिका अंजू बाबेल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया व समिति द्वारा राखी सिखाने वाली शिक्षिका महिमा व हिमांशी का भी उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार संपत शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में समिति की प्रवेश अग्रवाल, ऋतु शर्मा, मीना राठौर, शिल्पा जैन, काजल यादव, कौशल्या कुँवर आदि भी उपस्थित रही।

