views

सीधा सवाल।बस्सी । कस्बे में स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर से सांवलिया जी तक प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली पैदल यात्रा आगामी 17 अगस्त को शुरू होगी। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस यात्रा के इस वर्ष की आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। सांवरिया मित्र मंडल बस्सी के तत्वाधान में आयोजित होने वाली इस यात्रा में बस्सी के धर्म प्रेमी शामिल होंगे। डीजे के साथ यह यात्रा शुरू होगी जिसमें बस्सी और आसपास के क्षेत्र से सांवलिया सेठ के भक्त शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि विगत 26 वर्षों से आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा में आयोजन के लिए शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को पहचान के लिए टोकन दिए जाते हैं 10 अगस्त तक श्रद्धालुओं के लिए टोकन वितरण की व्यवस्था रहेगी। 17 अगस्त को लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू होकर यह यात्रा 18 अगस्त को भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में पहुंचेगी जहां आरती के पश्चात यात्रा संपूर्ण होगी। यात्रा में शामिल पद यात्रियों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था सांवरिया मित्र मंडल बस्सी द्वारा की जाएगी। बैठक में कैलाश नारायणीवाल, प्रवीण खटीक, घनश्याम भट्ट, सुनील सोमानी, कमल पायक, मनोहर खटीक, रतन खटीक ,राजाराम चेचानी, हैप्पी चेचानी, प्रहलाद भूतड़ा, भेरूलाल नामधराणी ,रतन ओझा ,दीपक सोनी मौजूद रहे।
