views

सीधा सवाल। बिनोता। उदय सिंह जी की भागल स्थित वृंदावन वाटिका में रविवार को ग्राम पंचायत वार्ड संख्या 15 के प्रभुत्व नागरिकों की बैठक एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज में बढ़ती दूरियों और घटते अपनत्व पर चिंतन किया गया।
बैठक में देवेंद्र सिंह सारंगदेवत ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में सेवा निवृत्त हरि सिंह राठौड़ (आक्या) एवं गोपाल तिवारी (बिनोता) मुख्य अतिथि रहे। गोविंद सिंह राठौड़ (अमरपूरा जागीर) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनिल भारद्वाज, पन्ना लाल लखारा, बद्रीलाल भारद्वाज, हीरालाल सोनी, हरी प्रकाश परासर एवं नारायण सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मुख्य वक्ता बलवंत सिंह सारंगदेवोत ने कहा कि वर्तमान समय में समाज व परिवारों में आपसी अपनापन घटता जा रहा है, जिससे सामाजिक दूरियां बढ़ रही हैं। उन्होंने "हरीयालो राजस्थान अभियान" के तहत पर्यावरण शुद्धता हेतु एक पेड़ अपनी मां के नाम से लगाने का संदेश भी दिया।
स्नेह मिलन समारोह के पश्चात कथावाचक बद्री लाल भारद्वाज का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मण सिंह, इंदर सिंह, सज्जन सिंह, कैलाश सिंह, मनोहर सिंह, भेरू सिंह, कालू सिंह, गोविंद सिंह, भोपाल सिंह, फतेह सिंह, शंकर सिंह, पूरण सिंह सहित सारंगदेवोत परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पारंपरिक केसरिया दुपट्टा पहनाकर किया गया।
