147
views
views

सीधा सवाल राशमी। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए रविवार को पांच जनों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल ने बताया कि विशेष कार्रवाई के तहत स्थाई वारंटी देवीलाल पुत्र शंकर लाल जाट निवासी जाश्मा व सोमी निवासी रामलाल पुत्र रूपा कालबेलिया को गिरफ्तार किया। वहीं बनास नदी किनारे संदिग्ध घूम रहे राशमी निवासी किशन उर्फ राजू पुत्र गुलाब गाडरी तथा राजू पुत्र चंपालाल पुर्बिया को गिरफ्तार किया। वहीं सोमी आरणी सड़क पर नाड़ी के पास धारदार छुर्री लेकर घूम रहे कीर खेड़ा निवासी मनीष पुत्र बद्रीलाल कीर को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक अंबालाल,देवीलाल गुर्जर सहित पुलिस जाप्ता शामिल रहा।
