273
views
views

चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड चितौड़गढ़ की प्रबंध संचालक प्रमोद चारण ने बुधवार को जिले की भूतिया खुर्द दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बीएमसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चारण ने बीएमसी पर संकलित होने वाले दूध व टेस्टिंग के बारे में जानकारी ली। समिति के व्यवस्थापक मदनलाल जाट को समिति पर रिकॉर्ड दुरस्त रखने एवं बीएमसी की नियमित अच्छी साफ-सफाई करने के निर्देश प्रदान किए।
