views

सीधा सवाल। बिनोता। हरियालों राजस्थान अभियान के अंतर्गत अम्बा माता पहाड़ी परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण प्रेमी एवं सुदामा मित्र मण्डल के समन्वयक सदस्य पंकज भारद्वाज ने बताया कि इस विशेष अभियान में पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समाज के जागरूक युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमेश लक्षकार, राकेश भारद्वाज, इंदरमल कुमावत, महिपाल सिंह राठौड़, महेन्द्र प्रजापत, कमलेन्द्र सिंह राठौड़, दिलीप अन्यावड़ा सहित कई उत्साही साथियों ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के छायादार एवं फलदार पौधे रोपे।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें छोटे बच्चों भवानी सिंह , दिग्विजय सिंह, बालिका नन्दिनी राठौड़ ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर पौधारोपण किया। इससे न केवल बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम जागृत हुआ बल्कि स्थानीय समुदाय को भी पर्यावरण संरक्षण का मजबूत संदेश मिला।
पौधारोपण के उपरांत सुदामा मित्र मण्डल के सभी उपस्थित सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करेंगे और आने वाले समय में और भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देंगे।
