views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा।
सर्व माली समाज ने मंगलवार को पुलिस उपअधीक्षक निंबाहेड़ा को ज्ञापन सौंपते हुए 13 दिन पूर्व बाड़ी गांव से हुई एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। समाजजनों ने ज्ञापन में बताया कि गांव के ही दो युवकों ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने में भूमिका निभाई, लेकिन पुलिस ने अब तक उन्हें न तो आरोपी बनाया और न ही गिरफ्तार किया है।
ज्ञापन में स्पष्ट रूप से मांग की गई कि इस गंभीर प्रकरण में शामिल सभी युवकों को आरोपी बनाकर शीघ्र गिरफ्तारी की जाए तथा नाबालिग को बरामद कर उसके परिवार को सौंपा जाए। समाजजनों ने चेताया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में बबलू माली, दिनेश माली, उदयलाल माली, शंभू लाल माली, शौकीन माली, अर्जुन माली, देवीलाल माली, कालू माली, सेनाराम माली, सोहनलाल माली, जगदीश चंद्र माली, सुनील, दशरथ, रौशन, सोहन, सत्यनारायण, चेतन, मुकेश, अर्जुन, शंभु माली सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
