views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के कल्याण पूरा में डेढ़ माह पूर्व हुई गंभीर मारपीट की घटना में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 08 जून को कल्याण पूरा निवासी सोनू पुत्र नारायण लाल कोली ने थाने पर दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके चचेरे भाई दीपक के साथ बबलू व कुलदीप द्वारा की गई मारपीट की रिपोर्ट वव पांच लोग थाने पर दर्ज करवा कर पुनः घर लौटे थे कि आठ-दस लोगों ने उन पर धारदार हथियारों, लठ व हथोड़ो से हमला कर दिया, जिससे उसके पिता, उसकी बहन व उसके स्वयं के कई गंभीर चोटें आई। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्रकाश के जिम्मे की गई।
एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीना पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एएसआई ओमप्रकाश, कानि. प्रमोद कुमार व गोपाल द्वारा घटना कारित करने वाले वांछितों की तलाश कर आरोपी कल्याणपुरा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी 39 वर्षीय अर्जुन पुत्र रतनलाल बरगुण्डा कोली, दशहरा मैदान छोटीसादडी जिला प्रतापगढ निवासी 25 वर्षीय रितिक पुत्र कैलाश चन्द्र बरगुण्डा कोली व 25 वर्षीय कुलदीप उर्फ बबलु पुत्र कैलाश चन्द्र बरगुण्डा कोली को गिरफ्तार किया गया।
