views
निःशुल्क प्रशिक्षण से ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी युवतियों को मिल रहा नया जीवन मार्ग
सीधा सवाल। भूपालसागर।
स्थानीय मुख्य बस स्टैंड स्थित श्रीनाथ वाटिका में संचालित एस्पिरेंट एजुकेशन संस्थान द्वारा चलाया जा रहा ई-कोमर्स मैनेजर मार्केटिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण कोर्स ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी युवतियों के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मील का पत्थर बन रहा है।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. क्षितिज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह 90 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजस्थान स्किल्स एंड लाइवलीहुड्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RSLDC) के सहयोग से 10 मई 2025 से प्रारंभ हुआ है, जिसका संचालन एस्पिरेंट एजुकेशन संस्थान कर रहा है।
इस प्रशिक्षण में भूपालसागर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की युवतियाँ भाग ले रही हैं। इसका उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की युवतियों को डिजिटल युग के अनुरूप कौशल देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण के अंतिम चरण में छात्राओं का डोमेन नॉलेज, पर्सनालिटी स्किल्स एवं व्यावसायिक समझ को परखने के लिए प्री-असेसमेंट टेस्ट आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "हम केवल प्रशिक्षण नहीं देते, बल्कि ऐसा वातावरण देने का प्रयास करते हैं, जिससे युवतियाँ आत्मविश्वास से भर सकें। जब एक युवती आत्मनिर्भर बनती है, तो उसका पूरा परिवार और समाज सशक्त बनता है।"
संस्थान सितंबर से एक नया बैच भी प्रारंभ करने की योजना बना रहा है, जिसकी तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं।