views
सीधा सवाल। भूपालसागर।
प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री करेड़ा पार्श्वनाथ मंदिर में बीते शनिवार रात अज्ञात चोरों ने मुख्य मंदिर के गर्भगृह में घुसकर मूलनायक भगवान की चांदी की मुकुट, कुंडल व बाजूबंद सहित अष्टधातु की मूर्तियां और अष्टमंगल के पीतल के थाल चुरा लिए। चोर गर्भगृह में घुसने से पहले मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी के तार काट कर सिस्टम बंद कर गए, जिससे उनकी पहचान न हो सके। चोरी की घटना सामने आने के बाद बुधवार को क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर प्रशासन, पुलिस उपाधीक्षक हरजी लाल यादव, थानाधिकारी लादूलाल सोलंकी सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। विधायक जीनगर ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर नाराजगी जताते हुए कहा कि इतनी बड़ी चोरी के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को निर्देशित किया कि वे इस मामले की स्वयं मॉनिटरिंग करें और जल्द से जल्द चोरों का पता लगाएं। साथ ही पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी से फोन पर बात कर विशेष टीम गठित कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
यह है मामला
शनिवार आधी रात चोर मंदिर के पीछे दीवार और खिड़की के रास्ते अंदर घुसे, और गर्भगृह का ताला तोड़ कर मूर्ति से 2 किलो से अधिक वजनी चांदी के आभूषण व अन्य पूजन सामग्री चुरा कर फरार हो गए।
सुबह जब पुजारी ने पूजा के लिए दरवाजा खोला, तब चोरी का खुलासा हुआ। इस गंभीर घटना से श्रद्धालु आहत हैं। जैन समाज सहित क्षेत्रवासी जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और आभूषणों की बरामदगी की मांग कर रहे हैं।