views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिकसी में कक्षा एक से 12 तक में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क जूते, मौजे, आई, बेल्ट, आईडी कार्ड सहित स्कूल बैग वितरित किये गये।
सरपंच संघ अध्यक्ष गणेश लाल साहू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेशलाल खटीक ने की। बतौर विशिष्ठ अतिथि उपसरपंच इन्द्रमल गुर्जर, सहकारी समिति सचिव देवीलाल गाडरी, जसवंतसिंह, रमेश सुथार सहित गोविन्द जाट, मदनलाल जटिया, वरिष्ठ व्याख्याता अनिता शर्मा, योगेन्द्र पालसिंह, प्रहलाद सिंह, मधु योगी, लता धाकड़, सरोज शर्मा, देवबाला गोस्वामी, जरीना बलवंत, पुष्पेन्द्र समदानी, अनिल भट्ट, गोपाल रेगर, अंकुश पाण्ड्या, बेबल कुंवर, आशा सुखवाल, जीतेश पालीवाल, अखिलेश कायस्थ, मीनाक्षी भाटी, जावेद खां आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण बारेठ ने किया।
