views

सीधा सवाल। बिनोता। बिनोता कस्बे के खाकल देव मंदिर धर्मशाला में "एक शाम बिनोता खाकल देव के नाम" भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें भक्तिमय माहौल के बीच श्रद्धालुओं ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ खाकल देव विकास समिति के अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत द्वारा नागराज की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। आयोजन की व्यवस्थाएं हरिओम आचार्य द्वारा संभाली गईं, जिन्होंने बताया कि इस भजन संध्या में मनीष म्यूजिकल ग्रुप ने संगीतमय प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
भजन संध्या की शुरुआत हरिपरासर द्वारा "गजानंद महिमा" गा कर की गई, जिसके बाद कलाकार दिलखुश ने "मारा देव धणी को डंकौं बिनोता में बजे रे..." भजन से सभी को भावविभोर कर दिया। मनीष द्वारा प्रस्तुत "बिनोता खाकल देव की मूर्ति म्हारे दिल में बस गई..." और "बिनोता जाऊंगा मतों घाटी जच गी..." जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
भजन संध्या देर रात तक चली, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। नागराज के जयकारों और भजनों पर भक्तगण नाचने लगे और अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
