views

सीधा सवाल। कपासन। एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की जिला इकाई मेरा युवा भारत, चित्तौड़गढ़ द्वारा पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय, कपासन में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जागृति उपाध्याय ने प्रथम, अनिल जाट ने द्वितीय तथा अतिथि सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में आदित्य सुथार ने प्रथम, माही बामनिया ने द्वितीय तथा जयश्री भट्ट ने तृतीय स्थान अर्जित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा पौधारोपण भी किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा दी गई। प्रधानाचार्य भेरूलाल वीरवाल ने पौधारोपण का महत्व बताते हुए छात्रों से वृक्षों की नियमित देखभाल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के समर्पित स्टाफ सदस्य पूरणमल जाट, संपतलाल गाडरी, बद्रीलाल विजयवर्गीय, इंदिरा शर्मा, इंदुबाला गर्ग, संदीप पाराशर, अजय शर्मा, प्रकाश चंद्र भांबी एवं पंकज खोईवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
