views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। स्थानीय श्री कालिका ज्ञान केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंभानगर में भारत विकास परिषद द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस संबंध में विद्यालय निदेशक जीतेश श्रीवास्तव ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा प्रतिवर्ष गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समाज आयोजित कराया जाता है। इस कार्यक्रम में परिषद के कमल जैन , नवीन वर्डिया, महेश नुवाल , बृजेश मोदानी , भगवती लाल समदानी श्रीकांत शर्मा, और विद्यालय प्रबंध संचालक अखिलेश श्रीवास्तव मौजूद रहे। परिषद के कमल जैन ने भारत विकास परिषद के कार्यों से बच्चों को रूबरू कराया और आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा बताई। परिषद के सदस्यों द्वारा विद्यालय के मितेश श्रीवास्तव, सीमा कंवर, अनीता शर्मा , दीपिका किर अध्यापकों के साथ-साथ जगदीश आसनानी, लोकेंद्र सिंह , युवराज धोबी और डिंपल आदि छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य प्राची श्रीवास्तव ने अतिथियों का आभार जताया।
