views

सीधा सवाल। भीलवाड़ा।
पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल के तहत राजस्थान जन मंच द्वारा आज तिलक नगर, सेक्टर नंबर 8 स्थित चारभुजानाथ मंदिर परिसर के पार्क में 21 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। यह पौधारोपण कार्यक्रम वृंदावन धाम से पधारे संत नंद किशोर जी भारद्वाज महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नेता व राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने किया।
इस अवसर पर नंद किशोर भारद्वाज महाराज ने पर्यावरण संतुलन पर जोर देते हुए कहा, “पौधा लगाकर हम धरती मां का श्रृंगार करते हैं। पेड़-पौधे न केवल प्रकृति की शोभा हैं, बल्कि जीवन का आधार भी हैं। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।”
कार्यक्रम में पीपल, बरगद, नीम, अशोक समेत कई औषधीय एवं छायादार प्रजातियों के पौधे लगाए गए। मंदिर के पुजारी द्वारा पौधों की देखभाल, नियमित पानी देने और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई, जिससे इन पौधों का उचित संरक्षण सुनिश्चित हो सके।
भाजपा नेता कैलाश सोनी ने कहा, “आज जब पर्यावरण संकट हमारे सामने गंभीर चुनौती बनकर खड़ा है, ऐसे समय में हमें सामूहिक रूप से वृक्षारोपण जैसे कार्यों को जनआंदोलन बनाना होगा। राजस्थान जन मंच लगातार सामाजिक, धार्मिक और पर्यावरणीय कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।”
पौधारोपण कार्यक्रम में राजस्थान जन मंच के अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में रोहित भरावा, कमलेश भारती, शिवप्रकाश चन्नाल, जगदीश सेन, पुष्कर सुथार, सुमित खोईवाल, भानु सालवी, दीपक प्रजापत, राहुल मीणा, मनोज कटवाल, सावरा भरावा, राजकुमार प्रजापत आदि शामिल रहे। यह आयोजन न केवल एक पौधारोपण कार्यक्रम था, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण भी बना। संत नंद किशोर जी महाराज की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की, वहीं जन मंच कार्यकर्ताओं ने यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति यदि पर्यावरण रक्षा का एक छोटा सा कदम उठाए, तो आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और हरित भविष्य दिया जा सकता है।
