views

सीधा सवाल। कपासन। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देश पर नगर पालिका आकोला मे चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ एक अगस्त शुक्रवार को स्थानीय मंगरिया भील बस्ती से किया गया। अधिशाषी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली ने बताया कि नियत कार्यक्रम के तहत् नगर पालिका प्रशासन द्वारा शनिवार को गाडरिवास चैराया सहित आस पास के क्षैत्र की सघन सफाई करवाई गई। नगर पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत् सड़को, नालियों की साफ-सफाई के साथ साथ ही डी.डी.टी. पाउडर का छिडकाव, फोगिंग मशीन से दवाईयों का छिडकाव कार्य किया जा रहा है। नगर का कोई भी क्षैत्र स्वच्छता अभियान से वंचित नही रहे इस हेतु पालिका द्वारा दल गठित किया गया हैं।जिसमे स्वास्थ्य निरीक्षक रेखा देवी प्रभारी एवं कुन्दन कोदली को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है। दल द्वारा प्रतिदिन सफाई कार्यो का निरीक्षण करते हुये अभियान की प्रगति रिपोर्ट अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद मल्होत्रा के माध्यम से जिला कलक्टर रंजन को प्रस्तुत की जा रही है।
