views

सीधा सवाल। भदेसर। उपखंड क्षेत्र के पोटला कला स्थित मंशापूर्ण सनातन मठ की सनातन धर्म सेवा समिति और बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में जलधारा वंदन और जल यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ। बजरंग दल के अजय सुखवाल, कैलाश सुखवाल और अरुण वैष्णव ने बताया कि सनातन मठ में स्थापित मंशापूर्ण महादेव की पूजा अर्चना कर सनातनी भक्त चुनर के साथ नदी तट पर जलधारा वंदन के लिए रवाना हुए। कार्यक्रम के संयोजक शक्ति सिंह चरपोटिया और धनराज पोटला खुर्द के अनुसार आचार्य पंडित उमेश शास्त्री के निर्देशन में पंडित ओमप्रकाश आवरी माता ने भदेसर सांवरिया जी मार्ग पर स्थित वागन नदी के तट पर जलधारा वंदन कार्यक्रम संपन्न करवाया ।सेवा समिति की ममता
खारोल ,तृप्ति तिवारी और अनीता गर्ग ने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान से जल देव की पूजा अर्चना कर जीजी मां चंदा श्री के सानिध्य में उपस्थित सनातनियों के द्वारा नदी जल को चुनरी ओढ़ाई गई। भाजपा जिला अध्यक्ष रतन गाडरी, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन ,पूर्व सरपंच आसावरा अशोक रायका ,पूर्व सरपंच बानसेन रमेश स्वर्णकार ,मंडल प्रवक्ता कोमल नरबदिया मोहनलाल पालीवाल, चंद्रप्रभा पालीवाल सांवरिया जी ने महा आरती में हिस्सा लिया। सनातन मठ के स्वयं सेवक श्यामलाल सुखवाल ने बताया कि जलधारा वंदन व चुनरी ओढाने के पश्चात प्रकाश हरिजन की पत्नी सुखी बाई को चुनर ओढ़ाकर सुहाग सामग्री -चूड़ी ,बिंदी ,मेहंदी बिछिया भेंट कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। शक्ति समूह की ललिता सुखवाल, पूनम लोहार ,ललिता लोहार ने बताया कि मुकेश सुखवाल, निर्भय लाल सुखवाल ,भंवर लाल सुखवाल ,केली राम बेगमनिया, शांतिलाल गोपी खेड़ा, गुड्डू घाटी, भेरू गाडरी ,भगवानी बाई, श्यामा बाई तथा रामदेव नगर चरपोटिया, दौला जी का खेड़ा, घाटी ,चतरों का खेड़ा ,भदेसर तथा सांवरिया जी के गणमान्य नागरिकों, व सनातनियों ने झालावाड़ दुखान्तिका पर श्रद्धांजलि अर्पित कर आपदा निवारण हेतु सामूहिक प्रार्थना की ।जीजी मां चंदा श्री ने कहा है कि यह आयोजन न केवल पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का माध्यम बना बल्कि आपदाओं के प्रति जागरूकता और सामाजिक समरसता का संदेश देने वाला रहा ।
