views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्रावण मास की भक्ति भावना के वातावरण में शहर में तीसरे वर्ष लगातार भव्य कांवड़ यात्रा "पिनाक-2025" का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 4 अगस्त, सोमवार को होगा। सुदर्शन सेवा संस्थान के सचिव नितेश शर्मा ने बताया कि यात्रा सुबह 8 बजे पाडलपोल झरने से शुरू होगी, जो मिठाई बाजार, गांधी चौक, सदर बाजार, गोल प्याऊ, सुभाष चौक, कलेक्ट्री चौराहा, गोपाल गौशाला, सब जेल, पदमिनी होटल, सैनिक स्कूल, कपासन चौराहा, चंदेरिया थाना, बिरला शिक्षा केन्द्र, चंदेरिया मार्केट, रेलवे फाटक, एफसीआई गोदाम, चंदेरिया मेन मार्केट और रोलाहेड़ा रोड होते हुए ऋणमुक्तेश्वर मंदिर पहुंचेगी। यहां जलाभिषेक और महाआरती के साथ यात्रा का समापन होगा। कांवड़ यात्रा में सभी भक्तजन नंगे पांव चलेंगे। पुरुष और महिलाएं एक समान परिधान में रहेंगे, जिससे एकता और भक्ति का संदेश प्रसारित होगा। यात्रा को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया जाएगा।कांवड़ यात्रा को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है, वहीं संस्थान की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
