views

सीधा सवाल। डूंगला। उपखंड क्षेत्र की रावतपुरा ग्राम पंचायत स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। केंद्र की जर्जर बिल्डिंग से अचानक प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त केंद्र में मौजूद नौनिहाल और कार्यकर्ता सभी बाहर बरामदे में थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
प्लास्टर गिरने की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डूंगला उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से केंद्र को बंद करवाते हुए सख्त निर्देश दिए कि जब तक नया भवन नहीं बन जाता, तब तक आंगनवाड़ी केंद्र में किसी भी बच्चे या कर्मचारी का प्रवेश वर्जित रहेगा।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व दहशत का माहौल देखा गया। ग्रामीणों ने जर्जर भवन की मरम्मत या नई बिल्डिंग निर्माण की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी कोई अनहोनी न हो।
