views
जिलाध्यक्ष कन्हैया वैष्णव के नेतृत्व में कार्यकर्ता करेंगे जयपुर कूच

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विभिन्न माध्यमों से छात्र संघ चुनाव आयोजित करने की मांग को अब भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन आंदोलन का रूप देने जा रहा है। छात्र हितों पर होने वाले कुठाराघात को रोकने और छात्र समस्याओं के निस्तारण में छात्र संघ की महत्वपूर्ण भूमिका को दरकिनार करने के विरोध में प्रदेश के आह्वान पर विधानसभा घेराव की रणनीति के तहत चित्तौड़गढ़ से बड़ी संख्या में छात्र संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जयपुर कूच करेंगे। आंदोलन की रूपरेखा की जानकारी देते हुए छात्र संघर्ष में अग्रणी रहे एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष कन्हैया वैष्णव ने बताया कि प्रदेश की सरकार छात्रों को गुमराह करते हुए पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए छात्र संघ चुनाव से किनारा कर रही है। परंतु छात्रसंघ चुनाव एक और जहां राजनीति की प्रथम सीढ़ी है वहीं दूसरी और छात्र समस्याओं के निस्तारण में छात्र संघ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसी स्थिति में सरकार विरोध और छात्र समस्याओं से किनारा करने के लिए छात्र संघ चुनाव के विरोध में प्रतीत हो रही है। लगातार एनएसयूआई इस मुद्दे को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाती रही है परंतु सरकार छात्र हितों पर ध्यान नहीं दे रही है इसे लेकर प्रदेश व्यापी आह्वान पर 5 अगस्त को एनएसयूआई के पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। इसे लेकर चित्तौड़गढ़ के एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में संघर्ष को लेकर जोश व्याप्त है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता चित्तौड़गढ़ से जयपुर पहुंचेंगे और इस घेराव के कार्यक्रम में शामिल होंगे जिससे सरकार को छात्र संघ चुनाव कराने के लिए तैयार होना पड़े। जिला अध्यक्ष वैष्णव ने बताया कि न केवल एनएसयूआई बल्कि अन्य छात्र संगठन भी लगातार इस मांग को मुखर कर रहे हैं ऐसे में सरकार को चुनाव कराने हेतु बाध्य करने के लिए इस संघर्ष की शुरुआत होने जा रही है और भविष्य में भी जब तक छात्रसंघ चुनाव नहीं हो जाते हैं तब तक प्रदेश में छात्र हित की इस मांग के लिए प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रदर्शन और संघर्ष जारी रहेगा।
