views
चरण बद्ध आंदोलन के तहत 7 अगस्त को करेंगे ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर देंगे ज्ञापन

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला बैठक संपन्न
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा चित्तौड़गढ़ की जिला बैठक राउप्रावि कुम्भानगर में जिला अध्यक्ष पूरण मल लौहार की अध्यक्षता में हुई।अतिरिक्त जिला मंत्री नर्बदा शंकर पुष्करणा ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष(उदयपुर मण्डल) व जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद्र सुथार थे । जिला सभाध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत, जिला संगठन मंत्री डॉ हीरालाल लौहार,भंवर सिंह गौड़ जिला महामंत्री राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ,शिक्षाविद डॉ जितेंद्र कुमार दशोरा विशिष्ट रहे।बैठक में मुख्य अतिथि सुथार ने बताया कि इस सत्र की जिले की सदस्यता 9149 रही जो सराहनीय है।साथ ही सुथार ने प्रदेश संगठन के निर्णयानुसार जिले में सभी उपशाखाओं के निर्वाचन को लेकर निर्देश दिए।उपशाखाओं से निर्वाचन तिथि तय कर उपशाखानुसार चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक नियुक्त किये ।इसके अनुसार 24 अगस्त को उपशाखा भूपालागर,भदेसर, भैंसरोड़गढ़ ,चित्तौड़गढ़,कपासन व राशमी जबकि 31 अगस्त को बड़ीसादड़ी, बेगूं, डूंगला,गंगरार,निंबाहेड़ा उपशाखा के निर्वाचन होंगे।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुथार ने प्रदेश संगठन द्वारा शिक्षक हित में किए गए कार्यों और आगामी योजना प्रस्तुत करते हुए कहा कि अभी तक सरकार के साथ संगठन ने कई स्तर पर वार्ता कर विभिन्न समस्याओं के समाधान के प्रयास किए हैं।लेकिन सरकार की ओर से अधिकांश मांगो पर सहमति के बाद भी उनके निस्तारण के परिणाम नहीं निकलने से प्रदेश के शिक्षकों में सरकार के विरुद्ध आक्रोश पैदा हो रहा है।
इस कारण संगठन ने शिक्षकों की भावनाओं को देखते हुए प्रदेश व्यापी चरण बद्ध आंदोलन का ऐलान प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने किया।
इसके अनुसार संगठन पहले चरण में 7 अगस्त को सभी उपखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्रीजी के नाम ज्ञापन देकर शिक्षकों की मांगों के त्वरित निस्तारण की मांग करेगा। तृतीय श्रेणी सहित शिक्षकों के सभी संवर्गों के स्थानांतरण,प्रबोधक और तृतीय श्रेणी शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने,संविदा कार्मिकों के शीघ्र नियमितीकरण, बीएलओ सहित सभी गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने के साथ ही भवन निर्माण में शिक्षकों को लगाकर बिना कारण उन्हें प्रताड़ित करने का विरोध करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश का शिक्षक आक्रोशित और पीड़ित है।
इसके पश्चात 14 अगस्त सभी उपशाखाओं द्वारा अपने क्षेत्र के विधायक और सांसद महोदय को ज्ञापन देकर शिक्षकों की और से विरोध दर्ज करवाया जाएगा।अगर सरकार शीघ्र कोई निर्णय नहीं करती है तो आगे प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार व्यापक स्तर पर आंदोलन की नीति अपनाई जाएगी।इस अवसर पर जिला सभाध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत,जिला अध्यक्ष पूरण मल लौहार,राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ जिला महामंत्री भंवर सिंह गौड़,जिला संगठन मंत्री डॉ हीरा लाल लुहार,शिक्षाविद डॉ जितेंद्र कुमार दशोरा ने भी संबोधित किया।अतिरिक्त जिला मंत्री नर्बदा शंकर पुष्करणा ने संचालन किया।
इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के गोपाल व्यास जिला सचिव, चावंड सिंह चुंडावत जिला शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि,बीरबल सिंह जिला सचिव,रवींद्र सिंह सिसोदिया जिला प्रधानाचार्य प्रतिनिधि,दिनमान वशिष्ठ उपाशाखा चित्तौड़गढ़ अध्यक्ष नारायण लाल सुथार व मंत्री कालू लाल रायका,डूंगला सुरेश लोहार बेगूं आशीष कुमार भट्ट,गंगरार रतन लाल जांगिड़,ओमप्रकाश छींपा,भदेसर शंकर लाल भांभी, निंबाहेड़ा निर्भय राम धाकड़ अध्यक्ष ,निर्भयराम धाकड़ मंत्री,कपासन शांति लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
