views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु रविवार को प्रशासक विनोद मल्होत्रा ने परिषद अधिकारियों एवं संवेदक के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली।
बैठक के दौरान प्रशासक मल्होत्रा ने संवेदक को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन नियमित रूप से प्रत्येक घर से कचरा संग्रहण सुनिश्चित करें। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के सहायक अभियंता को इस व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए एक विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए।
प्रशासक ने शहर के व्यापारियों से भी अपील की कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर अनिवार्य रूप से कचरा पात्र (डस्टबिन) का उपयोग करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी दुकान या प्रतिष्ठान पर कचरा पात्र नहीं पाया गया तो संबंधित व्यापारियों से परिषद द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा।
बैठक में परिषद आयुक्त जितेन्द्र मीणा, सहायक अभियंता सतीश चौहान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। प्रशासन की यह पहल स्वच्छता को लेकर नगर परिषद की गंभीरता को दर्शाती है।