420
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक रविवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला कलक्टर एवं ट्रस्ट अध्यक्ष आलोक रंजन की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग के मंत्री गौतम दक, सांसद सीपी जोशी, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, बेगू विधायक सुरेश धाकड़ एवं चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या एवं गवर्निंग काउंसिल के सदस्यगण तथा संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सदस्य सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विनय पाठक ने 12 जून 2025 को जारी नवीन डीएमएफटी गाइडलाइन 2025 की विस्तृत जानकारी दी। इन दिशा-निर्देशों में उच्च प्राथमिकता के कार्य, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से खनन प्रभावित क्षेत्रों की पहचान, पीएमयू (Project Management Unit) का गठन, एंडोवमेंट फंड की स्थापना, बेसलाइन सर्वे, संभाव्य योजना (Prospective Plan) तथा नई भुगतान प्रणाली (SNA) जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान सम्मिलित हैं।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नवीन दिशा-निर्देशों के अनुरूप अनुमत कार्यों के प्रस्ताव संबंधित जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर तैयार किए जाएं एवं ट्रस्ट अध्यक्ष को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किए जाएं। इसके साथ ही पूर्व में स्वीकृत योजनाओं में लंबित भुगतान प्रकरणों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों के समावेशी एवं सतत विकास की दिशा में डीएमएफटी की योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने पर बल दिया गया।